INDIA NEWS रायपुर। बोरवेल्स में गिरे राहुल साहू (Rahul Sahu)का अपोलो अस्पताल में 10 दिनों तक इलाज के बाद आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया। आज अपोलो अस्पताल में राहुल से मिलने जांजगीर के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ( Jitendra Shukla) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (Vijay Agarwal), बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर(Dr. Saransh Mittar), एसएसपी पारुल माथुर (Parul Mathur), सहित स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजुद थे, सभीं ने बच्चे राहुल को शुभकामनाए दी,राहुल के परिजनों शासन,प्रशाशन जनप्रतिनिधियों, मीडिया का आभार जताया जिन्होंने 10दिनो के कठिन परिश्रम और प्रयास से राहुल को सकुशल वापस लाया।
You cannot copy content of this page