Indian News : केरल । कोट्टायम जिले की दो पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी के बाद प्रभावित क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 8 हजार बत्तखों, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश दिया गया है। एक महीने पहले भी बर्ड फ्लू के चलते करीब बीस हजार पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए थे।

जिला कलेक्टर पी के जयश्री ने मंगलवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अरपुकारा और थलायाझम पंचायतों में बढ़ते बर्ड फ्लू को देखते हुए एक आपात बैठक की। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की देखरेख में प्रभावित क्षेत्रों के एक किमी के दायरे में मिलने वाले पक्षियों को पकड़ने और उन्हें मार देने के निर्देश दिए। 13 दिसंबर से तीन दिनों के लिए बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्रों के 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन, बत्तख, अन्य घरेलू पक्षियों, अंडे, मांस और खाद की बिक्री और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि अरपुकारा में एक बत्तख फार्म और थलायाझम में एक ब्रायलर मुर्गा फार्म में पक्षियों की मौत के बाद नमूनों को भोपाल में उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला के राष्ट्रीय संस्थान में टेस्टिंग के लिए भेजा गया था। जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। जिसके बड़ा प्रभावित पंचायतों में पक्षियों को मारने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है।

You cannot copy content of this page