Indian News : दुर्ग | पुलिस की चाकचौंबद व्यवस्था के बावजूद शहर में मारपीट चाकू बाजी की घटनाएं लगातार हो रही है । पिछले दिनों भिलाई सिविक सेंटर पर एक युवक को ब्लेड मार दिया गया था और अब दुर्ग के बीआईटी में चाकू बाजी की घटना हुई है ।
Read More>>>6 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
मोहन नगर थाना क्षेत्र में दुर्ग बीआईटी कॉलेज के छात्र शौर्य शुक्ला पर दीपक नगर के गर्ल्स हॉस्टल के पास चाकू से हमला हुआ है । इस घटना की छात्रों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है ।