Indian News : कोलकाता | कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर भाजपा ने आज सुबह 6 बजे से 12 घंटे का बंद बुलाया है । भाजपा 27 अगस्त को नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले छात्र प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने का विरोध कर रही है । पार्टी ने इसे ‘बांग्ला बंद’ नाम दिया है । भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं । पुलिस ने अलीपुरद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं बसें रोकीं । मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है । इधर, भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुवाई में नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी। कूचबिहार में सरकारी बस चालकों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने देखा गया । बिधाननगर में दुकानें बंद रहीं ।
Read More>>>आर्काट में नारिकुरवार समुदाय की दशकों की दुर्दशा, पढ़िए पूरी खबर
इधर, भाजपा के बंद के विरोध में TMC कार्यकर्ताओं ने भी बनगांव-सियालदह के बीच में ट्रेन रोककर नारेबाजी की । पुलिस ने कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाया । तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी । बंगाल सरकार ने भाजपा के बंद का विरोध किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार बुधवार (28 अगस्त) को किसी भी बंद की इजाजत नहीं देगी । लोगों से इसमें भाग नहीं लेने की अपील की गई है।