Indian News : छत्तीसगढ़ से राज्यसभा से एक सीट के लिए BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है । आगे कहा कि आज नामांकन दाखिल कर बहुत अच्छा लग रहा है । उन्होंने कहा, हमारे आदिवासी वर्ग के लिए, सर्व समाज के लिए आवाज उठाएंगे । इसके लिए हमारे पार्टी, केंद्रीय नेतृत्व को और प्रदेश नेतृत्व को सारा श्रेय जाता है।
राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने पर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर के साथ काम कर रहा हूं, फिलहाल मेरा राजनीति जीवन सार्थक हो गया है। उनके साथ काम करके प्रदेश के विकास के ओर काम करेंगे |