Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनावी प्रचार अब जोर पकड़ने लगी है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज कोरबा दौरे पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि, कई जगह कल हम गए हैं. सब जगह लोगों में उत्साह है. हमारे कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है. जो हमने काम किया उसको लोग पहचान रहे हैं.
बस्तर एरिया में चुनाव अब जोर पकड़ता जा रहा है. हमारे नामांकन सब जगह भरे जा रहे हैं. लोगों में एक भावना जोर पकड़ती जा रही है कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखती है. हमारा घोषणा पत्र भी आना है. सब लोग इंतजार में हैं, जल्द ही हम लाएंगे.
हमने 20 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दी है और सिर्फ देने के लिए नहीं दिया है. वो सक्षम हैं. महिलाओं को साधने के लिए नहीं हमारा नेतृत्व बेहतर है.
Read More>>>28 और 29 अक्टूबर को कांग्रेस नेता Rahul Gandhi छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे…..
बीजेपी के आरोपों पर कुमारी शैलजा ने कहा, बीजेपी के पास कुछ नहीं है. ढूंढने की कोशिश करते हैं, खोद रहे हैं कहा से हम क्या निकाले. सामने इनको कुछ नज़र नहीं आ रहा. बीजेपी के 15 साल बनाम कांग्रेस पार्टी के 5 साल, काम हुआ है, इस काम की कोई काट नहीं है.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153