Indian News : नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए मतदान (Polling) के बाद आज मतगणना (Counting) का क्रम जारी है। सुबह 8 बजे जारी मतगणना को करीब चार घंटे पूरे हो चुके हैं। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) उसके बाद पंजाब (Punjab) के परिणाम पर देश की निगाहें टिकी हुई थीं।

जिसके शुरुआती रूझान जो सामने आए हैं, उसके मुताबिक इन दोनों ही राज्यों में कांग्रेस (COngress) का सूपड़ा साफ हो चुका है। तो उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) की योगी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सत्तासीन होते नजर आ रही है।

दूसरे बड़े राज्य जहां पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं, वह पंजाब है। पंजाब में कांग्रेस (Congress in Punjab) ने ठीक चुनाव से पहले प्रयोग किया था, जिसका परिणाम यह है कि पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) के हाथों से सत्ता फिसलती नजर आ रही है।




हालांकि यहां पर भाजपा (BJP) का जोर नहीं चला, लेकिन महज 10 सालों पहले दिल्ली में सत्तासीन हुई आम आदमी पार्टी (AAP) आज पंजाब (Punjab) में सरकार बनाती नजर आ रही है। यह एक बड़ा परिवर्तन है और चौंकाने वाली बात है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी एक लहर के तौर पर सामने आई है।

इसके बाद गोवा (GOA) की बात करें, तो यहां पर भी भाजपा सरकार की वापसी नजर आ रही है। मणिपुर (MANIPUR) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी भाजपा (BJP) बहुमत की तरफ बढ़ रही है

। कुल मिलाकर पांच राज्यों के परिणाम (Result) पर बात करें, तो भाजपा ने शानदार वापसी की है, वहीं कांग्रेस सभी पांचों राज्यों से साफ होती दिख रही है, जबकि कांग्रेस ने यूपी और पंजाब में सरकार बनाने का दावा किया था।

You cannot copy content of this page