Indian News : नई दिल्ली। देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। तीन राज्यों में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है। वहीं, सीएम फेस को लेकर भी अब काफी हलचल मची हुई है। आज दिल्ली में सीएम के नाम पर चर्चा करने के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी आयोजित की गई है माना जा रहा है, कि आज सीएम फेस पर फैसला भी हो सकता है। इसी बीच राहुल गांधी का सीएम का नाम तय करने पर बयान सामने आया है। अडानी को घेरे में लेते हुए राहुल गांधी ये कहते हुए नजर आए की ” सुना है अडानी देश के बाहर हैं।
इसलिए BJP अपने मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पा रही है। राहुल गांधी ने कहा, कि 3 तारीख को चुनाव का परिणाम आया है। भाजपा एक भी राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है। मोदी-शाह, अडानी और आरएसएस मिलकर लगे हुए हैं। नेता एक दूसरे के कुर्ते फ़ाड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक दूसरे के समर्थक गाली-गलौज कर रहे हैं। 2018 में बेचैन हुआ मीडिया आज ख़ामोश है।
Read More >>>> बीच मैदान क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत में जमकर हुई लड़ाई……
बता दें कि 3 दिसंबर को चार राज्यो, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम सामने आए थे। वहीं, 4 दिसंबर को मिंजोरम के नतीजे सामने आए। जहां तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस को केवल एक ही राज्य में जीत मिली और अन्य राज्यों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब बीजेपी की जीत के बाद सीएम फेस तय नहीं होने पर विपक्ष तरह-तरह के बयान देत हुए नज़र आ रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153