Indian News : बिहारीपुर में ख्वाजा कुतुब के रहने वाले भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी को महिला से मारपीट और हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। 31 जुलाई को बिहारीपुर ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने जितेंद्र रस्तोगी व पांच छह अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जितेंद्र रस्तोगी को व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री के पद से निष्कासित कर दिया था। कार्यवाही के अगले दिन ही कोतवाली पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोतवाली पुलिस के लॉकअप में हैं।

ये है पूरा मामला

ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने बताया था कि वह 31 जुलाई को घर के अंदर पानी भरने जा रही थी तभी 10:30 बजे पड़ोस के रहने वाले भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी व पांच अन्य पुरुष महिलाएं आकर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने उनका निर्माण कार्य रुकवा दिया।

https://youtu.be/QIImQIT1e34

पूछने पर कहा कि उनके घर में पानी आ रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट करने लगे। उनकी बेटी को भी बाल पकड़कर पीटा। हत्या के इरादे से कीचड़ के गड्ढे में धकेल दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। 

You cannot copy content of this page