Indian News : पटना | Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के दौरान दिया गया एक बयान कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मुश्‍क‍िल बढ़ाता दिख रहा है। कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उन्‍होंने चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान द‍िया था। उन्‍होंने कई लोगों के उदाहरण देते हुए कहा था कि सारे मोदी चोर हैं। इस बयान के बाद बिहार के भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मामला दर्ज कराया था। इस मामले में राहुल गांधी जमानत ले चुके हैं। मंगलवार को इस मामले में भाजपा विधायक ने गवाही दी।

विधायक संजीव चौरसिया ने दी गवाही

मंगलवार को राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विरुद्ध पटना के एम एल ए / एम एल सी कोर्ट में मानहानि के संबंध में दायर परिवाद वाद पर सुनवाई हुई। परिवाद वाद (कंप्लेंट केस ) संख्या – 1551 ( सी) 2019 है। मंगलवार को उक्त ट्रायल में विधायक संजीव चौरसिया की गवाही हुई।




नितिन नवीन भी हैं इस मामले में गवाह

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और भाजपा युवा मोर्चा के मनीष कुमार की भी इस मामले में गवाह है। परिवादी सुशील कुमार मोदी की ओर से वरीय अधिवक्ता एस डी संजय, सुबोध झा, अर्जुन कुमार, रत्नेश कुमार एवं श्रीमती प्रिया गुप्ता अधिवक्ता के तौर पर उपस्थित हुए।

कर्नाटक की चुनावी सभा में दिया था बयान

इस मुक़दमे में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने 14 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक की अपनी एक चुनावी सभा में कहा था कि इस देश में सारे मोदी चोर हैं। इस भाषण को लाइव मीडिया पर दिखाया गया था एवं अगले दिन सभी अख़बारों में प्रकाशित हुआ था। इसी के बाद सुशील कुमार मोदी के परिवाद पर यह मुक़दमा दर्ज हुआ था। इस बात की जानकारी भाजपा चुनाव आयोग सेल के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी।

You cannot copy content of this page