Indian News : भिलाई |छत्तीसगढ़ के भिलाई से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने एक युवक का जबड़ा पकड़ लिया। पूर्व CM भूपेश बघेल ने इस विवाद का वीडियो X पर पोस्ट किया। बघेल ने लिखा कि ये विधायक हैं। ये कैसा व्यवहार है ?। यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा।

Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

रिकेश सेन ने X पर भूपेश बघेल को दिया जवाब : इस पर विधायक रिकेश सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने किसी से कोई बदसलूकी नहीं की। मैं तो भाई की तरह समझा रहा था। साथ ही रिकेश सेन X पर भी भूपेश बघेल को जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि गर्दन पकड़ने और धमकाने का काम भूपेश बघेल जी आपके लोगों ने आपके नेतृत्व में 5 साल किया है। इसलिए आज सत्ता से बाहर हो। बिना पूर्ण जानकारी के वीडियो के बीच के भाग को पोस्ट करना आपकी ओछी राजनितिक मानसिकता को दर्शता है।




Read more>>>>>जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई – CM योगी…|Uttar Pradesh

विधायक रिकेश सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की : भूपेश बघेल के आरोपों के बाद विधायक रिकेश सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैशालीनगर विधानसभा में गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं के नाम वाले सभी वार्डों का नाम बदला जाएगा। कांग्रेस और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की मांग पर यह प्रस्ताव बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वे अब वार्डों और तालाबों के नए नामों का प्रस्ताव MIC को भेजेंगे। उम्मीद है कि पूर्व सीएम बघेल, मेयर और क्रांति सेना उनके प्रस्ताव का समर्थन जरूर करेगी। क्रांति सेना वैसे भी कांग्रेस की B टीम है।

https://x.com/_indiannews/status/1854846704933122328

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page