Indian News
रायपुर। CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा (Geetanjali Sharma) सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रही है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक गीतांजलि शर्मा 20 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद पहुंचेंगी तथा वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेगी। दोपहर 3:00 बजे ग्राम फरफौद में आंगनबाड़ी में बच्चों को फल वितरित एवं मिठाई वितरित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से भेंट करेंगी। शाम 5:00 बजे महिला स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद करने के बाद स्कूल परिसर में पौध रोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम 7:00 बजे बिहान कार्यकर्ता समूह के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस रायपुर आएंगी।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा 21 सितंबर को सुबह 9:00 बजे एक महिला मोर्चा के साथ बैठक लेने के बाद सुबह 11:00 बजे बेंद्री ग्राम पंचायत में मोदी एवं स्मृति द्वारा अवार्ड दिए ग्राम में जाना जाएँगी। दोपहर 12:30 बजे राजिम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर बच्चों को फल एवं मिठाई वितरण करने के बाद ग्राम कोपरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी। गीतांजलि शर्मा जी स्वराज मिनी पीएचसी में जाएंगे और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु लोगों से संपर्क करने के बाद गौठान परिसर में पौधरोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद शर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रायपुर वापस रवाना होगी।