Indian News : भोपाल | पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का समर्थन मिला है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एमपी में सरकारी नौकरी की भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार और बहुत से सरकारी पदों पर भरती ना होने के खिलाफ प्रदेश के नौजवान आज भोपाल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने लिखा कि इन युवकों की मांग है कि पटवारी भर्ती परीक्षा को दी गई क्लीन चिट सही नहीं है और गलत तरीके से पास हुए लोगों पर कार्रवाई की जाए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार और बहुत से सरकारी पदों पर भरती ना होने के खिलाफ प्रदेश के नौजवान आज भोपाल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन युवकों की मांग है कि पटवारी भर्ती परीक्षा को दी गई क्लीन चिट सही नहीं है और गलत तरीके से पास हुए लोगों पर… pic.twitter.com/fw4ueICMIu
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 28, 2024
प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान लगातार नौजवान यह मुद्दे उठाते रहे और डॉक्टर मोहन यादव सरकार में भी युवाओं को सरकारी नौकरियों में होने वाले इस भ्रष्टाचार और सरकार के उदासीन रवैये से जूझना पड़ रहा है। कमलनाथ ने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी उदासीनता की तिहरी मार से परेशान है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरी न देने का मन बना लिया है और प्रदेश को भ्रष्टाचार के रास्ते पर धकेल दिया है।
Read More >>>> राष्ट्रपति ने मां किचकेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना….
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153