Indian News : रांची | झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। खास बात है कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखकर 150 संकल्प जारी किया गया है। इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सवा करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का ऐलान किया किया गया है। साथ ही महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपए देने का वादा किया गया है। संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

संकल्प पत्र के बड़े वादे

  • गोगो दीदी योजना में हर महिला को हर महीने 2100 रुपये
  • दिवाली और रक्षाबंधन पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
  • पांच साल में पांच लाख रोजगार का सृजन
  • 287500 सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे
  • हर साल एक लाख युवा को रोजगार के अवसर
  • हर माह युवा को 2000 रुपये रोजगार भत्ता
  • हर गरीब को पांच साल में पक्का मकान
  • हेमंत सरकार 21 लाख घर पीएम आवास नहीं बना पाए, हम इसे पूरा करेंगे
  • पेपर लाक की सीबीआई/SIT जांच कराएंगे
  • घुसपैठिए से भूमि कब्जा मुक्त कराएंगे
  • 500 करोड खर्च कर सिद्धो कानो शोध केंद्र बनाएंगे
  • झारखंड में बीजेपी UCC लाएगी पर UCC से आदिवासियों को बाहर रखेंगे
  • 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज खोलेंगे
  • कुशासन और करप्शन की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन करेंगे
  • गो तस्करी से राज्य को मुक्त करेंगे
  • धान की खरीद को 3100 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे
  • Diamond quadrilateral expressway बनाएंगे
  • देश के प्रमुख शहरों में जोहार झारखंड भवन का निर्माण होगा
  • MSP तंत्र में अरहर और मड़ुआ को शामिल करेंगे

Read More >>>> दिल्ली में AQI हुआ 500 के पार…..

संकल्प पत्र को जारी करते हुए अमित शाह हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा। हमरा ट्रैक रिकार्ड है, जो हम कहते हैं वो करते हैं। यह चुनाव झारखंड के भविष्य का चुनाव है। संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह तीन जगहों घाटशिला, सिमरिया और बरकट्ठा में जनसभा करेंगे।​​​​​​ घाटशिला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और झामुमो के रामदास सोरेन के बीच सीधी टक्कर है। जबकि, बहरागोड़ा से भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी और झामुमो के समीर मोहंती के बीच टक्कर है। गृह मंत्री का फोकस बीजेपी के उन बागियों को साधने पर होगा, जो पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं।

Read More >>>> दिल्ली में AQI हुआ 500 के पार…..

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153



You cannot copy content of this page