Indian News : दिल्ली | मायावती ने कहा- देश में करोड़ों लोग गरीबी, बेरोजगारी और जातिवादी द्वेष, अन्याय-अत्याचार से तंग हैं। वह लोग लाचार जीवन जीने को मजबूर हैं। इससे यह साबित होता है कि सत्ता पर अधिकतर समय काबिज़ रहने वाली कांग्रेस व भाजपा की सरकारें न तो सही से संविधानवादी रही हैं और न ही उस नाते सच्ची देशभक्त।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- देश में इस बार 18वीं लोकसभा के चुनाव में खासकर कांग्रेस के INDIA गठबंधन ने संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ आदि का हथकंडा इस्तेमाल किया।
Read more>>>>पिकअप ने टक्कर से नाबालिग छात्र की मौत….| Bihar
उन्होंने इसकी आड़ में देश के विशेषकर भोले-भाले SC-ST और OBC लोगों को गुमराह किया और उनका वोट लेकर अपने गठबंधन को मजबूत बना लिया है। इससे हमारी जैसी और पार्टियों को भी काफी नुकसान हुआ है।
बसपा प्रमुख ने कहा- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी इनके और भी हथकंडों और षड्यंत्रों से अपने लोगों को बाहर नहीं निकाल पाई। इससे पार्टी को इन चुनावों में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब हमें अपनी विशेष रणनीति बनानी होगी। हमे पहले की तरह बीच-बीच में कैडर के जरिए इनके ऐसे सभी हथकंडों और षड्यंत्रों से लोगों को सावधान करते रहना जरूरी है। तभी हमारी पार्टी आगे चलकर दोबारा बेहतर स्थिति में आ सकती है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153