Indian News : अंबिकापुर | भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वॉल राइटिंग अभियान की शुरुआत की । इसके बाद से सभी भाजपा नेता वॉल राइटिंग करने में लगे हैं।
इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने अपने समर्थकों के साथ अंबिकापुर के घड़ी चौक में पहुंचकर वॉल राइटिंग किया । वहीं भाजपा एक महीने का वॉल राइटिंग कैंपेन चला रही है । इसका मकसद भाजपा के विचारों और नारों को जनता तक पहुंचना है ।