Indian News : रायपुर | लोकसभा उम्मीदवार भूपेश बघेल को कार्टून में बीजेपी ने लबरा करार दिया है । तंज कसते हुए बीजेपी ने अपने ट्विटर खाते में पोस्ट भी किया है । जिसमें लिखा है कि, लबरा के लबारी कभू नई छूटे, राजनांदगांव के जनता ये भ्रष्टाचारी ला कभू नई भूले..।
लबरा के लबारी कभू नई छूटे, राजनांदगांव के जनता ये भ्रष्टाचारी ला कभू नई भूले.. pic.twitter.com/aYxpijDByY
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 26, 2024
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
वही छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कोई भी समझदार या होशियार नेता भाजपा की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता, यही वजह है कि अब तक दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने टिकट जारी होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए है | यही बीजेपी के दावों की असली हकीकत है बीजेपी अगर 400 सीटों के होती तो उन्हें दूसरे दल के नेताओं को अपने साथ नहीं लेना पड़ता । ED-IT का दुरुपयोग करके नेताओं पर दबाव नहीं डालना पड़ता, भाजपा पूरी तरह से डरी और बौखलाई हुई है ।
Read More>>> CM विष्णुदेव साय कल जगदलपुर दौरे पर रहेंगे, महेश कश्यप के नामांकन रैली में होंगे शामिल