Indian News : रायपुर । भाजपा का ये आरोप प्रमाणित निकला कि चावल घोटाला कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हो रहा है । कांग्रेस ने प्रतिनियुक्ति में आए टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी मनोज सोनी को मार्कफेड और नान की जिम्मेदारी दी थी । इसके पहले आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी टेलीकॉम सर्विसेज से प्रतिनियुक्ति में आए अमरपति त्रिपाठी को दिया गया था । दोनों प्रतिनियुक्ति में आए अधिकारियो ने शराब और चावल का बड़े पैमाने पर घोटाला किया है। ईडी की प्रेस विज्ञप्ति से ये सच सामने आ गया है ।
भाजपा का ये आरोप प्रमाणित निकला कि चांवल घोटाला कांग्रेसी सरकार के संरक्षण में हो रहा है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 23, 2023
कांग्रेस ने प्रतिनियुक्ति में आए टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी मनोज सोनी को मार्कफेड और नान की जिम्मेदारी दी थी। इसके पहले आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी टेलीकॉम सर्विसेज से प्रतिनियुक्ति में आए… pic.twitter.com/Z3Fjcp0BiH
कांग्रेस की सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाली सरकार है, जो गरीबों के चावल को भी नहीं छोड़ रही है। गरीबों का खून चूस रही है। ये डकेतो की सरकार है जो केवल लूट खसोट में लगी है। इनको सत्ता से बाहर करने का जनता मन बना चुकी हैं।