Indian News

इंफाल : CM Biren Singh will resign : मणिपुर में हिंसा से हुए खराब हालात के बीच आज मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बीरेन सिंह सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं। आज वो मैतेई समाज के लोगों से मिलेंगे। गुरुवार को उन्होंने इंफाल और चुराचांदपुर में रिलीफ कैंप का दौरा करके हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी। हालांकि राहुल के दौरे के दौरान भी मणिपुर में हिंसा जारी रही। हालात को देखते हुए उन्हें जब सड़क मार्ग से जाने से रोका गया तो सियासी बयानबाजी भी तेज होती दिखी।

राहुल गांधी के दौरे के बीच भड़की हिंसा

CM Biren Singh will resign :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंसा की आग में झुलसते मणिपुर के दो दिन के दौरे पर इंफाल पहुंचे। राहुल का दावा था कि वो हिंसा के शिकार लोगों का दर्द बांटने और जमीनी हकीकत जानने पहुंचे हैं। दावा ये भी था कि उनके दौरे का मकसद राज्य में शांति बहाली में मदद करना है, लेकिन उनके दौरे के दौरान भी हिंसा की तस्वीरें लगातार सामने आती रहीं।

राहुल गांधी पहुंचे रिलीफ कैंप

CM Biren Singh will resign :  बता दें कि गुरुवार रात इंफाल में भीड़ फिर बेकाबू हो गई, यहां सुरक्षाबल और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इंफाल में हिंसा उस वक्त भड़की जब राहुल राज्य के दौरे पर हैं। वो देर शाम इंफाल के रिलीफ कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

You cannot copy content of this page