Indian News : बस्तर | कल संसद में हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाते हुए सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए विवादित बयान के विरुद्ध आज जगदलपुर के गोल बाजार चौक में माननीय प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पुतला दहन का आयोजन किया गया । इस दौरान पदाधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Read More>>>ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग….

https://twitter.com/BJP4CGState/status/1808076492032954537/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1808076492032954537%7Ctwgr%5E69afd8170f5e90273065c7a8da27ac105e45a99e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fbjp-burnt-the-effigy-of-rahul-gandhi-in-jagdalpur-3364243




बता दें कि राहुल गांधी के कल के बयान पर आज राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय को जब जवाब देने का मौका मिला तो उन्होंने भी नेता प्रतिपक्ष के बयान पर जमकर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि आप एक तरफ तो भगवान शंकर का फोटो दिखाते हैं लेकिन दूसरी तरफ आपके ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महादेव के नाम पर सट्टा खिलाया करते थे। संतोष पांडेय ने सदन में अटल जी की कविता ‘हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ पढ़ते हुए राहुल गाँधी की टिप्पणी पर जमकर नाराजगी जाहिर की।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page