Indian News : भोपाल। दिल्ली में आज से BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिवेशन में मौजूद रहेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादन भी अधिवेशन में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जेपी नड्डा करेंगे और 18 फरवरी को पीएम मोदी इसका समापन करेंगे। अधिवेशन के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विचार विमर्श होगा। इस अधिवेशन में हर बूथ पर कमल खिलाने, 370 वोट बढ़ाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। जिसमें करीब 11,500 बीजेपी की प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार होगी। मध्य प्रदेश की 29 सीट फतह करने का फॉर्मूला निकलेगा। प्रदेश के 1226 कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। आपको बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले में भी राष्ट्रीय अधिवेशन हो चुके हैं।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page