Indian News : नई दिल्ली । इरादे मजबूत हो तो कोई भी कमजोरी आपके आड़े नहीं आ सकती। इस बात को सच कर दिखाया है डेन पारकर ने जिन्होंने नेत्रहीन होने के बावजूद 339 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी चलाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। पारकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है। दरअसल दस साल पहले रेसिंग करते हुए पारकर की एक हादसे में आंखें चली गई थी।

पारकर ने 31 मार्च को 339.64 किलोमीटर की रफ्तार से कार चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में बतौर नेत्रहीन द्वारा सबसे तेज कार चलाने का वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया। कमाल की बात ये रही कि दस साल पहले 31 मार्च को ही रेसिंग के दौरान हादसे में पारकर की आंखें गई थी और दस साल के बाद 31 मार्च के ही दिन उन्होंने बिना आंखों के सबसे तेज गाड़ी चलाने का रिकार्ड अपने नाम किया। इन दस सालों में पारकर ने कड़ी मेहनत की। 

पारकर ने नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड ड्राइव चैलेंज के अंतर्गत ऑडियो गाइडेंस सिस्टम की मदद से गाड़ी को संभाला और वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया। इस चैलेंज का मकसद नेत्रहीन लोगों को हर तरह की बाधा को पार कर अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करना था। वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के बाद पारकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने ना सिर्फ ये करके दिखाया कि नेत्रहीन लोग भी सावधानी से गाड़ी चला सकते हैं बल्कि वो 200 मील प्रति घंटे की रफ्तार से भी गाड़ी चला सकते हैं।




उन्होंने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के नेत्रहीन लोग इससे प्रेरणा लेंगे और दुनिया ये देखेगी कि टेकनोलॉजी की मदद से नेत्रहीन लोग भी गाड़ी चला सकते हैं या फिर उससे भी आगे जा सकते हैं।’

You cannot copy content of this page