Indian News : वैशाली और सारण के बीच गंगा गंडक के संगम में बड़ा हादसा होने से बच गया। गंगा- गंडक के मुहाने पर बीच नदी में यात्रियों से भरी नाव फंस गयी उसके बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम अंधेरा होने के बावजूद भी रेस्क्यू अभियान चलाया। अभियान में सभी यात्रियों को बीच नदी से कोनहारा घाट किनारे लाया गया।

बताया जाता है कि सोनपुर मेला में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और सोनपुर मेला घूमने के बाद लगभग दो सौ से ढाई सौ यात्रियों से भरी एक बड़ी नाव सोनपुर से पटना के लिये खुली। नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंचा की कम पानी के वजह से नाव बीच मझधार में फंस गया। नाव में पटना, गया, जहानाबाद आदि स्थानों के रहने वाले यात्री सवार थे। इनमें महिला, बच्चे और बूढ़े भी शामिल थे।

बताया जाता है कि नाव फंसने के बाद नाविक ने करीब 100 से अधिक लोगों को लेकर भाग गया । करीब 04 घन्टे तक सभी यात्री नाव पर फंसा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने आनन फानन में एसडीआरएफ की टीम तीन बोट की मदद से घटनास्थल की तरफ रवाना हुयी ।एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर धुरेन्द्र सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नाव में फंसे यात्रियों को वोट से रेस्कयू किया।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page