Indian News : रायपुर। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत (16 pilgrims died) हो चुकी है। करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। वहीँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमरनाथ हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। इनमें नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेजिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर+919997060999 तथा छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर 01146156000 है। आपदा में फंसे तीर्थ यात्री या उनके परिजन इन नम्बरों में सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देश पर अमरनाथ हादसे में फंसे प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की सहायता हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए गए 2 हेल्पलाइन नंबर |
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 9, 2022
01146156000 – छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली
+919997060999 – श्री गणेश मिश्रा (रेजिडेंट कमिश्नर,छग सदन)
बता दें, शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, जानकरी के अनुसार इस हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।