Indian News : Chhattisgarh । वैशाली नगर थाना क्षेत्र में युवती के शारीरिक शोषण व अश्लील फोटो व वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी अनूपपुर जिले के अमलाई का रहने वाला है जिसने युवती को शादी का झांसा देकर फंसाया। भिलाई 3 के उम्दा में किराए के मकान में रहकर 3 माह तक शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने जब शादी की बात की तो मारपीट और गाली-गलौज करने लगा।
तंग आकर पीड़िता युवक को छोड़कर अपने मां बाप के साथ रहने लगी तो युवक ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी लगने के बाद युवती के होश उड़ गए। उसने इस मामले वैशाली नगर थाने पहुंचकर अमलाई जिला अनूपपुर एमपी निवासी लक्की गोस्वामी उर्फ लक्ष्मण जोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने 24 जनवरी को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि अमलाई जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश निवासी लक्की गोस्वामी से 5 माह पूर्व उसकी पहचान हुई। मोबाइल पर दोनों की बातचीत होती रहती थी। इस दौरान लक्की गोस्वामी ने शादी करने का भरोसा दिलाया और अपने साथ bhilai-3 के उम्दा में किराए का मकान लेकर साथ में रखा।
इस दौरान लकी गोस्वामी ने युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया। 3 माह बीतने पर जब युवती ने शादी करने की बात कही तो लकी गोस्वामी ने मना कर दिया और मारपीट व गाली गलौज करने लगा। युवक से तंग आकर पीड़ित युवती अपने मां बाप के साथ रहने लगी। बात यहीं खत्म नहीं हुई। लकी गोस्वामी द्वारा पीड़ित युवती को बार-बार फोन पर धमकाया जाने लगा।
लक्की गोस्वामी इस दौरान युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी देने लगा। इसके बाद लक्की गोस्वामी ने पीड़ित युवती के नाम पर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और एक व्हाट्सएप अकाउंट भी चालू कर दिया। इन दोनों के माध्यम से युवती की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने लगा। यह बात युवती के परिजनों तक पहुंची और उसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
वैशाली नगर पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी युवक पेसे से ट्रक ड्राइवर हैं और हमेशा अलग-अलग राज्यों में जाता रहता है। इसके बाद साइबर सेल को उसका मोबाइल ट्रेस करने दिया गया। भिलाई पहुंचने पर आरोपी लक्की गोस्वामी का मोबाइल फोन ट्रेस किया गया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। लकी गोस्वामी के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जा रही है। वहीं उसके कब्जे से मोबाइल फोन व पीड़ित युवती की अश्लील सामग्री को भी जब्त कर लिया गया है।