Indian News : गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी का 14 वर्षीय बालक नाम रूपेश कुमार यादव पिता नंदकुमार यादव । मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय बालक रुपेश आज सुबह से ही घूमने जा रहा हू करके निकला था । काफ़ी देर से घर वापस नहीं आने पर परिवार के लोगो ने खोजबीन शुरू किया वही दोपहर में जतमई घाटी में घटारानी जाने का रास्ता पर जंगल मे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला ।मिली जानकारी के अनुसार मौके पर उसकी मौत होना बताया जा रहा है। वही इस मामले में छुरा पुलिस टीम जांच में जुट गई है।