Indian News : इंदौर में तीन दिन से लापता 4 साल के बच्चे का शव मिल गया है। एसडीईआरएफ की टीम उसे दो दिन से तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को एमआर-10 नाले में बच्चे का शव पानी में तैरता मिला। बच्चे के पिता ने उसे ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि भागीरथपुरा से किशू (4) पिता राहुल खेलते-खेलते लापता हो गया था। वह परिवार के साथ धार से इंदौर एक प्रोग्राम में आया था। परिवार ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी।
Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पुलिस ने भी अपहरण के एंगल पर अनंत चतुर्दशी की झांकी के चलते बाहर से आकर खिलौने और अन्य सामान बेचने वाले लोगों के डेरे में जाकर पूछताछ और सर्चिंग की थी। लेकिन सफलता नहीं मिली।
किशू के परिवार के लोगों ने उसे ढूंढ कर लाने वाले या जानकारी देने वाले को लेकर 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा तक कर दी थी। उसके पिता राहुल बैंक में नौकरी करते हैं। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है।
Read more>>>>>Stock Market : Sensex 84,694 और निफ्टी ने 25,849 का ऑलटाइम हाई….|
किशू के बाणगंगा में रहने वाले रिश्तेदारों के घर के पीछे नाला है। किशू के इस नाले में भी गिरने की आशंका जताई जा रही थी। इसे लेकर एसडीआरएफ की एक टीम वहां लगाई गई थी। लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली थी। शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान एमआर-10 नाले में बच्चे का शव तैरता मिला।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153