Indian News : Bollywood News | अक्सर देखने को मिलता है कि समय बीत जाता है लेकिन कुछ खास व्यक्तित्व अपना असर छोड़ जाती हैं. कुछ फिल्में को लेकर दशकों बाद भी वही दीवानगी देखने को मिलती है. जी हां हम बात कर रहे है संजय कपूर(Sanjay Kapoor), सुष्मिता सेन (sushmita sen)और प्रिया गिल (Priya Gill)की फिल्म Sirf Tum साल 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ (Sirf Tum)की. मल्टी स्टारर यह फिल्म आज तक दर्शकों के दिल में बसी हुई है. यह फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी पर बनी है जहां किसी ने एक दूसरे को नहीं देखा, लेकिन प्यार भी इतना कि मिल पाने की हर मुकम्मल कोशिश की. फिल्म में दीपक यानी कि संजय कपूर और आरती यानी कि प्रिया गिल की केमिस्ट्री ने धूम मचा दी थी. फैंस के दिलों में दोनों ही सितारे अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं फिल्म को रिलीज हुए तबरीबन 22 साल हो चुके हैं और अब फिल्म की एक्ट्रेस प्रिया का लुक भी बदल गया है चलिए देखते हैं कि अब कैसी दिखती हैं दीपक की आरती
प्रिया गिल का बदला लुक
सोशल मीडिया पर प्रिया की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है. यह तस्वीर उनकी खास दोस्त द्वारा ली गई है. सिंपल लुक में बिना मेकअप के नजर आने वाली प्रिया आज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं. फैंस आरती यानी कि प्रिया गिल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा आप काफी खूबसूरत हैं. तो वहीं दूसरे ने लिखा- आप बिल्कुल नहीं बदलीं.
प्रिया गिल मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं
आपको बता दें कि प्रिया साल 1995 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई सितारों के साथ काम किया है. हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. प्रिया ने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी, मलयालम फिल्मों में भी काम किया था. प्रिया को आखिरी बार साल 2006 में फिल्म भैरवी में देखा गया था .