Indian News : शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 23 अप्रैल को तेजी देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 73,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है । ये 22,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और केवल 5 में गिरावट देखने को मिल रही है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

JNK इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन होगा । JNK इंडिया के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स 25 अप्रैल 2024 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं । कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹395-₹415 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है ।




Read More>>>सांसद दीपक बैज ने जनसंपर्क को किया संबोधित | Chhattisgarh

इसमें रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 36 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹415 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹14,940 का इन्वेस्टमेंट करना होगा । वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 468 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते है । जिसके लिए इन्वेस्टर्स को मैक्सिमम ₹194,220 का इन्वेस्टमेंट करना होगा ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page