Indian News : नई दिल्ली | भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर मंथन शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव में नए प्रत्याशियों के साथ ही पुराने नेताओं को भी मौका दिया जाएगा | मोदी की गारंटी का नैरेटिव सेट कर रही पार्टी जीत पक्की करने के लिहाज से उन 48 लोकसभा सीटों पर कद्दावर नेताओं को उतारने की योजना बना रही है, जहां पिछली बार जीत-हार का अंतर 2 प्रतिशत से कम रहा था।
भाजपा जिन सीटों पर 35-52 प्रतिशत से ज्यादा के अंतर से जीती थी, वहां नए प्रत्याशियों को मौका दिया जाएगा। पिछले चुनाव में 0.2 से 1.91 प्रतिशत तक कुल 48 लोकसभा सीटों पर पार्टी की हार-जीत हुई थी। इनमें 10 उत्तर प्रदेश से है, जहां भाजपा जीती थी। 48 में से 27 सीटें ऐसी थीं, जहां प्रत्याशी 1 प्रतिशत से कम अंतर से चुनाव जीते थे। जबकि जिन 50 सीटों पर जीत का अंतर 35 फीसदी से अधिक रहा. उनमें 40 से ज्यादा सीट पर भाजपा जीती थी।
Read More >>>> Delhi : भारत न्याय यात्रा पर CM N. Biren Singh का बयान |