Indian News Bhilai : डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन जब डॉक्टर ही मरीज को व्यापार का जरिया समझ ले तब इसे क्या कहें कुछ ऐसा ही हादसा भिलाई के chandulal chandrakar memorial hospital नेहरू नगर सुपेला में देखने को मिला जहां ICU में भर्ती मरीज पर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने देखी गई आईसीयू मरीज जो डॉक्टरों के भरोसे होता हैं वह उसके साथ ही घोर लापरवाही की जा रही थी। ICU में भर्ती मरीज की शवसनली लगाई गई थी वहाँ पूरी तरह लाल चींटी आ गई। जिन्दजी औऱ मौत से जूझ रहा उसे लाल चींटी काटे जा रही थी ।

जब यह बात मीडिया को पता लगी तो ICU पहुँच मरीज का हाल देखा तो दंग रह गए, ICU में मरीज को एक दो नही सैकड़ो चींटियों ने घेर लिया था औऱ मरीज को नोचे जा रही थी जब इस मरीज की हालत की जानकारी चंदूलाल चन्द्राकर अस्पताल प्रबधन को दी गई तो आनन फानन में मरीज के शवशन नली को निकाला गया और नया शवशन नली लगा दिया गया ।

हमारी टीम ने इस लापरवाही की सूचना जिलाधीश दुर्ग को दी जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने आनन फानन में रात 11 बजे डॉक्टरों की एक टीम चंदूलाल चन्द्राकर हॉस्पिटल भेज दी ज़ह जांच टीम के डॉक्टरों ने icu का मुआयना किया लगभग 2 घंटे बाद icu से भर निकल कर मीडिया को जानकारी दी कि इस लापरवाही की




शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तो जांच टीम बना दी औऱ जांच में जुट गई है । अब देखने वाली बात होगी कि स्वास्थ्य विभाग चंदू लाल चन्द्राकर हॉस्पिटल पर कैसी कार्यवाही करता है।

You cannot copy content of this page