Indian News

दुर्ग – 05-07-23 हड़ताल के आज तीसरे दिन जिले के संविदा कर्मचारी डटे रहेl जिला संयोजक खिलेश कलिहारी ने कहा कोरोनाकाल में हमारे सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने सेवा करते जान गवाई, इनके परिवार आज भी न्याय के इंतजार में, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगेl


एक ओर स्वास्थ्य विभाग में संविदा में कार्यरत तमाम संविदा कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपना सेवाएं दी वहीं अन्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने कांटेक्ट ट्रेसिंग आदि ड्यूटी की। इस दौरान सैकड़ों साथियों ने जान गवाई। इन संविदा कर्मचारियों के समर्पण , त्याग और बलिदान का भी सम्मान नहीं मिला। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना काल में बेहतर काम के लिए सरकार ने जरूर वाह वाही बटोर ली। कोरोना काल में सेवा देते शहीद कर्मचारियों के परिवार को आज भी न्याय की दरकार है। किसी भी प्रकार का सम्मानजनक न अनुदान दिया गया और न ही परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गई है। हम उन साथियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। न्याय की आश लगाए हुए से सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के चारों तरफ एवं प्रदर्शन स्थल पर मानव श्रृंखला तैयार कर विरोध प्रदर्शन के रूप में संविदा से आजादी पोस्टर जलाकर नियमितीकरण की मांग को शीघ्र पूरा करने प्रदर्शन कियाl हड़ताल में सत्यभामा, दिव्या, विजय सोनी, टिकम, रमेश साहू, शेखर,कौशलेंद्र, गिरीश राजेश, हरीश, रामस्वरूप, अनिरुद्ध सहित भारी संख्या में संविदा कर्मचारी सम्मिलित हुए l

You cannot copy content of this page