Indian News : बुरहानपुर | मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में अनोखी बारात निकली. यहां दुल्हन ने खुद अपनी बारात निकाली और बग्घी में झूमकर नाची. बॉलीवुड के गानों पर थिरकती दुल्हन ने कहा कि वह समाज को समानता का संदेश देना चाहती है. उसने कहा कि मेरा सपना था कि मेरी बारात इस तरह से निकले और घरवालों ने भी मेरा साथ दिया. मैं शहर की भी शुक्रगुजार हूं कि मुझे लोगों ने हौंसला दिया. घर से निकली बारात शहर की कई सड़कों से गुजरी. जहां-जहां से बारात गुजरी लोग बड़ी देर तक उसके देखते रहे. अब इस बारात का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. कई लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मारू लखवानी की बहन दीपा लखवानी की शादी उल्हासनगर में हो रही है. शुक्रवार दोपहर उनकी बारात सिंधी बस्ती से निकली. जैसे ही बारात निकली बाराती झूमकर नाचने लगे. दुल्हन बनी दीपा भी बग्घी में नाच रही थीं. बेटी की इस तरह की बारात जब सड़कों पर निकली तो सभी की नजरें ठहर गईं. अमूमन बग्घी पर सवार दुल्हनें शर्मीले अंदाज में बैठी रहती हैं, लेकिन यहां मामला उलटा था. दुल्हन बारातियों के साथ डीजे पर बज रहे गानों पर जमकर झूम रही थी. यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों ने यह दृश्य अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.




मेरा सपना पूरा हुआ- दुल्हन


वहीं दूसरी ओर, दुल्हन दीपा ने कहा कि परिवार ने मेरी इच्छा के अनुसार ही शादी कराई है. मैं बहुत खुश हूं. हमारे ही परिवार ने शहर में दुल्हन की बारात का चलन शुरू किया था. हम चाहते हैं कि कोई भी बेटा-बेटी में फर्क न करे. मैं शहर की भी शुक्रगुजार हूं कि मुझे भरपूर हौंसल दिया. हम सभी खुश रहें बस यही कोशिश होनी चाहिए.

You cannot copy content of this page