Indian News : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। किसी वीडियो को देखकर आप चौंक जाते है तो किसी वीडियो को देखकर आपकी हंसी निकल जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि एक महिला ने प्री-वेडिंग शूट के लिए कोई शानदार लोकेशन नहीं, बल्कि जिम का चयन किया है। जी हां जिम, जहां लोग एक्सरसाइज करने के लिए जाते हैं।
इस वीडियो में एक दुल्हन जिम में प्री वेडिंग शूट कराती नजर आ रही है। इस दौरान दुल्हन ने जिम में एक्सरसाइज भी किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन बाइसेप्स और ट्राइसेप्स मारते हुए दिखाई दे रही है। दुल्हन का खतरनाक अवतार देखने के बाद हर को हैरान हो गया है।
Read More>>>>New Delhi के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में सुधार, भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध हटा
कसरत करती दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘वैसे भी शादी से डर लगता है और ऐसा प्री वेडिंग शूट देखकर तो आत्मा कांप गई’। महज 27 सेकंड के इस वायरल वीडियो को अब तक 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये शादी करने जा रही हैं या फाइटिंग करने’। दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये जंग आसानी से नहीं जीती जा सकती, तैयारी करनी होगी तभी जंग लड़ी जा सकती है’। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘शादी कर रही हैं या अखाड़े में उतर रही हैं’।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153