Indian News : बिलासपुर । यह पूरा मामला कतियापारा इलाके का है । दो गुट आपस में भिड़े इनमें से एक गुट ने सेलून में घुसकर तोड़फोड़ कि और मारपीट करके भाग निकले । पुलिस के जानकरी के मुताबीक शिवा श्रीवास के यहां श्री कृष्ण जन्मोत्सव के लिए मटका बांधते समय रस्सी गाड़ी में फंसने को लेकर विवाद हुआ था।
जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई और शिवा और सक्षम ध्रुव के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों युवकों के दोस्तों ने वहां पहुंचकर हंगामा मचा दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । हालांकि दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला कतियापारा इलाके का है।
Read More <<<< नगर सेना की महिला सैनिक ने की आत्महत्या की कोशिश |