Indian News : भारती महिला शक्ति फाउंडेशन मेरी उड़ान मेरी पहचान हर नारी तक मेंरी आजीविका मेरी पहचान को लेकर दिनांक 04/09/2023 को ( जिला साहेबगंज के ब्लाक बरेठ ग्राम पंचायत पंचकठिया ) मे भारती महिला शक्ति फाउंडेशन कि परियोजना मेरी आजीविका मेरी पहचान के तहत फूल झाड़ू निर्माण उद्योग का शुभारंभ किया गया।

जिसमें 9 प्रखंड के डिपीयो बीपीयो जीपीएस स्वयं सहायता समूह के महिलाओ उपस्थित हुए व्यक्तिगत रूप से सेंटर के उद्घाटन किया गया जिला साहेबगंज के डीपीओ *लीली मुरमु दुमला गिरीडीह डीपी साहेबगज के पूरी टीम एसपीओ नोवा रूच शामिल रहे ।

एवं फुल झाड़ू मास्टर ट्रेनर मनोज मरावी उपस्थित हुए | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारती महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक श्री शैलेन्द्र रजक ने बताया कि भारती महिला शक्ति फाउंडेशन संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि कई व्यक्ति जीवन के लिए विभिन्न कला वादियों में जिस क्षेत्र में काम करता है उसकी अजीविका या वृत्ति कार्य रोजगार या केरियर कह सकते हैं मेरी अजीविका का प्रयास ऐसे कार्यों को कहते हैं जिसमें जीवन यापन होता है हममें से प्रत्येक को किसी ना किसी स्तर पर अपना जीवन यापन करने के लिए जीवन यापन का समाधान चुनना पड़ता है |




व्यापार क्षेत्र स्वरोजगार तथा अनेक रोजगार में कार्य कर अपना आर्थिक स्थिति सुधार सकता है तो आइए हमारे भारती महिला शक्ति फाउंडेशन आपके ग्राम में पूरा विश्व मे महिलाओं को लेकर जागरूक कर छोटे-छोटे उद्योगों से जोड़ा जा रहा है जिसमें फूल झाड़ू सेंटर दोना पत्तल एवं टेडी बेयर एवं पीरियड केयर सेंटर से आप 15000 से ₹60000 रुपए हर महीना कमा सकते हैं और अपना जिवान यापन कर अपना आर्थिक सुधार सकते हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page