Indian News : जबलपुर | मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने 16 साल के नाबालिग अतुल की अंधी हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, अतुल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके जीजा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी।
Brother used to make dirty comments बताया जा रहा है कि मृतक अतुल आरोपी अभिषेक मिश्रा और अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज था और अक्सर अपशब्द कहता था। जिसकी शिकायत बहन ने पति अभिषेक से की। गुस्साया अभिषेक अतुल को घुमाने के बहाने धार ले गया और मारपीट कर उसे करीब 1 हजार फीट गहरी खाई में फेंक दिया। जिससे अतुल की मौत हो गई।
साले को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ भाग निकला। इसके बाद अतुल को लेकर उसके परिजन से झूठी कहानी गढ़ता रहा। बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर अभिषेक का साथी मयंक पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसने अभिषेक की खूनी करतूत पुलिस को बता दी। उसकी निशानदेही पर अभिषेक को भी पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसरों ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का ऐलान भी किया है।