Indian News : बालोद । कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी बालोद पहुंची है. जहा वे आमसभा को संबोधित कर रही है. सभा में आने से पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है, कि छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है । हमने करके दिखाया है। छत्तीसगढ़ को विकास का मॉडल बनाया है ।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में चुनावी वादे गिनाते हुए 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी, धान पर MSP 3200 रू, किसानों का कर्ज माफ, KG से PG तक शिक्षा मुफ्त, तेंदूपत्ता प्रति बोरी दाम 6000 रुपए, तेंदूपत्ता पर 4000 रुपए सालाना बोनस, भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए,
200 यूनिट फ्री बिजली, प्रति सिलेंडर रिफिल पर 500 रू की सब्सिडी, 17.50 लाख गरीब परिवार को आवास, लघु वन उपज पर MSP 10 रु अतिरिक्त, 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, जाति जनगणना होगी । छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार..।
Read More>>>राजधानी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153