Indian News : लखनऊ | लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में बड़ा फैसला किया है। उन्होंने आकाश आनंद को को फिर से अपना उत्तराधिकारी बना दिया और नेशनल कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी सौंपी है। आकाश अब पूरे देश में पार्टी का काम देखेंगे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

रविवार को बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती ने इसका ऐलान किया। आकाश भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने मायावती के पैर छुए तो मायावती ने सिर पर हाथ रखा फिर पीठ थपथपाकर उन्होंने आशीर्वाद दिया। मायावती ने लोकसभा चुनाव के बीच 7 मई को आकाश को अनमैच्योर बताते हुए पार्टी के सभी अहम पदों से हटा दिया था। लोकसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाई। यह 3 घंटे तक चली। मायावती ने इसमें उपचुनाव समेत आगामी सभी चुनाव लड़ने की बात भी कही। यानी अब यूपी विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी।

You cannot copy content of this page