Indian News : नई दिल्ली | नई सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करने वाली हैं। ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है। इस बार बजट में महिला, युवा और किसानों पर फोकस दिख सकता है। मिडिल क्लास को भी टैक्स में राहत मिल सकती है । वित्त मंत्री ने सबसे पहले मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां राष्ट्रपति ने उन्हें दही-चीनी खिलाई। इसके बाद वह संसद भवन पहुंचीं। वित्त मंत्री केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अब संसद भवन पहुंच गई हैं। यहां एक शार्ट मीटिंग के बाद वह 11 बजे बजट पेश करेंगी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट के साथ केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी । वित्त मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट कवर शो किया। यहां से वह राष्ट्रपति से मिलने निकलीं। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वह संसद जाएंगी।

Read More>>>Chhattisgarh Monsoon Session 2024 : मानसून सत्र का आज दूसरा दिन….

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page