Indian News : उन्नाव | उन्नाव में एक सांड एसबीआई बैंक में घुस गया | सांड ने बैंक के अंदर जमकर उत्पात मचाया | सांड को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्नाव के एसबीआई बैंक का है | दोपहर के 12 बजे के आस-पास बैंक के अंदर कैश काउंटर तक एक सांड घुस गया |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिस समय बैंक में सांड घुसा था उस समय बैंक कर्मचारियों के अलावा खाताधारक भी थे | अचानक बैंक में घुसे सांड को देख लोगो में अफरा-तफरी मच गई | बैंक के सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों के सांड को बाहर निकालने में पसीने छूट गए | आखिरकार सांड को बैंक से बाहर निकाला जा सका |

>>> 12 साल पहले गले में फंसा 1 का सिक्का, वजन कम होने पर खुला राज….”>Read More >>>> 12 साल पहले गले में फंसा 1 का सिक्का, वजन कम होने पर खुला राज….

You cannot copy content of this page