Indian News : इन पदों के लिए चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,000 से 01 लाख रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, गार्ड और ट्रेन मैनेजर के 1300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार इसके लिए आज से 02 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को 25,000 से 1 लाख रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
सेंट्रल रेलवे ने करीब 1300 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 732 पद हैं, तकनीशियन के कुल 255 पद, जूनियर इंजीनियर के कुल 234, और गार्ड-ट्रेन मैनेजर के कुल 82 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं उम्मीदवार आज से 02 सितंबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।




शैक्षिक योग्यता
० इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास NCVT, SCVT ट्रेडों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन, SSLC प्लस आईटीआई या इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न स्ट्रीमों का 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

० वहीं टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवारों के पास NCVT, SCVT के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन, SSLCऔर ITI का पास होना जरुरी है।

० इसके अलावा जूनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक स्ट्रीम के किसी भी सब स्ट्रीम के संयोजन में तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

ऐसे होगा सिलेक्शन
रेलवे में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 03 स्टेज रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित की जाएगी। वहीं इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी

इन पदों के लिए चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,000 से 01 लाख रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाएं। इसके बाद “GDCE Notification No. RRC/CR/GDCE/01-2023” एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें।

फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें, जिसकी जानकारी ईमेल/SMS पर प्रदान की जाएगी। इसके बाद सिग्नेचर और फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अब सभी मांगी गई जानकारियों को एक बार पढ़ कर सबमिट कर दें।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page