Indian News : छत्तीसगढ़ के नगर सेना अग्निशमन एवं आपातलकालीन सेवाएं विभाग ने होम गार्ड के 2215 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑलाइन आवेदन 10 जुलाई को शुरू होगा। होमगार्ड पद के लिए छत्तीसगढ़ के 10वीं/12वीं पास पुरुष व महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। छत्तसगढ़ के संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए होमगार्ड के कुल 2215 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें नगर सैनिक स्वयं सेवी पुरुष और महिला (जनरल ड्यूटी) के 500 पद और महिला नगर सैनिकों के 1715 पद शामिल हैं।




पात्रता और शर्ते
उम्मीदवार को संबंधित जिले का मूल निवासी होना चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों को मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

उम्र सीमा
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू के दिन 1 जुलाई 2024 को 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक के पद पर नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती के लिए अनारक्षित या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page