Indian News : कॉलेजों में प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, दिल्ली के भारती कॉलेज इन दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां कई विषयों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इच्छुक कैंडिडेट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट bharaticollege.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 55 फीसदी नंबरों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और फीमेल कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bharaticollege.du.ac.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए गए ‘News & Bulletin’ सेक्शन में जाएं।
अब प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक।
@indiannewsmpcg
Indian News