Indian News : मध्यप्रदेश | दिवाली के festive season में मध्यप्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों की कमी के चलते यात्रियों को लंबी दूरी के लिए बसों से सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि, ट्रैवल कंपनियों ने किराया मनमाने तरीके से बढ़ा दिया है, जिससे यात्रियों को भारी भरकम राशि चुकानी पड़ रही है। यह वृद्धि पिछले कुछ महीनों की तुलना में चार गुना तक पहुंच गई है।
Read More>>>>बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक की हत्या, शव के पास मिला पर्चा
ट्रेनों की कमी से बढ़ी बसों की मांग
भोपाल से अन्य शहरों के लिए जाने वाली बसों का किराया इस समय आसमान छू रहा है। विशेषकर भोपाल से पुणे, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद जाने वाली बसों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। 30 अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार, जो टिकट 700 रुपए का था, वह अब 4500 से 5000 रुपए तक पहुंच गया है।
भोपाल से लखनऊ जाने का किराया
भोपाल से लखनऊ जाने के लिए बेत्रवंती ट्रेवल्स का किराया (रेड बस ऐप पर) अधिकतम 5500 रुपए तक जा पहुंचा है, जबकि वापसी का किराया केवल 1100 रुपए रखा गया है। इस दौरान भोपाल से नर्मदापुरम के लिए 72 किमी के सफर का किराया भी 220 रुपए वसूला जा रहा है, जो कई गुना अधिक है।
अधिकतम किराया, कम सुविधाएं
भोपाल से मुंबई और पुणे जाने का किराया साधारण दिनों में 900 से 1100 रुपए के बीच होता है, लेकिन 30 अक्टूबर को यह किराया 2500 से 5500 रुपए तक पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे अधिकतम किराया है, जो पिछले साल की तुलना में भी ज्यादा है। यात्रियों के लिए यह किराया असहनीय होता जा रहा है।
यात्रियों ने की शिकायत
बढ़े हुए किराए को लेकर भोपाल के एक यात्री, मंगल सिंह चौहान ने परिवहन मंत्री और आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि एक विशेष बस (जैसवाल बस, MP05-P0387) द्वारा हरदा से भोपाल के बीच 220 रुपए वसूले जा रहे हैं, जबकि नियमानुसार 72 किमी का किराया 87 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
ट्रैवल कंपनियों की दलील
एक ट्रेवल कंपनी के ऑनर्स सत्यम का कहना है कि दिवाली से पहले भोपाल से लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। बसें पहले दिन भरी होती हैं, जबकि लौटने पर खाली रहती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसें बढ़ानी पड़ती हैं ताकि सीटों की उपलब्धता बनी रहे। यही वजह है कि जाने और लौटने के किराए में अंतर देखा जा रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153