Indian News : मध्यप्रदेश के सतना में बस हादसा हो गया । बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। 20 से ज्यादा मुसाफिर गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब तीन बजे सतना जिले के रामनगर थाना इलाके के देवराज नगर में हुआ है । बताया गया कि जिगना से रामनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई । बस में करीब 30 लोग सवार थे । इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।




जिसके बाद आस-पास के लोग बचाव के लिए दौड़े वहीं पुलिस सहित 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी गई । हादसे की खबर लगते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करके घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है । बस के पलटने से सड़क किनारे एक टपरा और दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है । सतना में बस पलटने की 10 दिन के अंदर यह तीसरी घटना है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page