Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के 65 श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी के फिरोजाबाद में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई । इस हादसे में एक महिला और बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई है । जबकि 35 लोग घायल हो गए है । इनमें ज्यादातर रायपुर, दुर्ग और बालोद के रहने वाले हैं । घटना पर सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुख जताते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद करने को कहा है । जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार सुबह 3 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ । पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु प्राइवेट बस से वृंदावन से प्रयागराज जा रहे थे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले है । वैष्णो देवी से दर्शन कर वृंदावन आए थे । रात 1 बजे वृंदावन से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे । ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दी । सूचना मिलते ही मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा । बस में से सभी यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया । घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है । हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । पुलिसकर्मियों ने क्रेन बुलवाकर बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया।

Read More>>>>युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार | Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि, बस में सवार 65 श्रद्धालु में से तीन के निधन और 30 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों के जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में इलाज की व्यवस्था की गई है । जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं । उच्चाधिकारियों को इस पर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं । मुख्यमंत्री ने घायलों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने और उत्तरप्रदेश सरकार से समन्वय के लिए विधायक प्रबोध मिंज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लखनऊ भेजा है । टीम में अन्य विधायकों सहित आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह शामिल हैं ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page