Indian News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है | सट्टे में बड़ी रकम हारने के चलते खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह पूरी घटना मुरार थाना क्षेत्र के सदर बाजार है है। जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय कारोबारी अभिषेक जैन ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया।
बताया जा रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बड़ी रकम हारने के चलते यह कदम उठाया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। आज दोपहर को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल मुरार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Read More >>>> तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को रौंदा | Chhattisgarh