Indian News : कानपुर | उत्तर प्रदेश कानपुर में 4 महीने पहले किडनैप हुई कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी गई। जिम ट्रेनर ने कार में उसकी हत्या की। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया।
हत्या से पहले कई बार दृश्यम मूवी देखी थी ,कंकाल बन चुका शव बरामद
शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की।कहा- 24 जून को ही उसकी हत्या कर दी थी। शव को दफना दिया। डीएम आवास परिसर में शव दफनाने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस रात में ही परिसर में पहुंच गई। चारों तरफ से कैंपस को सील कर दिया।मेन गेट के पास खुदाई कराई तो महिला का कंकाल बन चुका शव बरामद हुआ। पति राहुल गुप्ता ने शव की शिनाख्त की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले कई बार दृश्यम मूवी देखी थी। यह वजह है कि हमने लाश डीएम आवास कैंपस के अंदर दफनाया।
CCTV से मिली जानकारी
कानपुर रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा मकान नंबर 85/65 में रहने वाला विमल सोनी जिम ट्रेनर है। वह गीनपार्क की हाई प्रोफाइल जिम का ट्रेनर था। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की एकता (32) ग्रीन पार्क में जिम करती थीं।24 जून की सुबह एकता ग्रीन पार्क जिम में एक्सरसाइज करने गई थीं। काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो कारोबारी पति राहुल गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिम के CCTV को खंगाला। इसमें महिला बैग लेकर जिम से बाहर निकलते हुए दिखाई पड़ी।
4 महीने से पुलिस ट्रेनर की तलाश में
इधर, जिम ट्रेनर विमल जैन भी लापता था। उसका मोबाइल भी ऑफ था। पहले तो पुलिस को शक हुआ कि जिम ट्रेनर महिला को लेकर भाग गया। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की।जिस कार से महिला का किडनैप किया। वो अगले दिन 25 जून को जिम ट्रेनर की जूही मिलिट्री कैंप स्थित उसकी बहन के घर के बाहर खड़ी मिली। कार जिम ट्रेनर के दोस्त शोएब की थी।उसमें रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम-ट्रे मिले। इससे बाद साफ हो गया कि महिला की हत्या की गई। 4 महीने से पुलिस ट्रेनर की तलाश में पुणे, पंजाब और आगरा में छापेमारी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था।
मामले की पूरी जानकारी
जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि एकता और उसके बीच नजदीकी थी। जिम ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी थी। इसी बीच में शादी तय हो गई। तिलक हो गया था। इस वजह से मैंने एकता को रास्ते से हटाने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी।24 जून को महिला जिम से निकली तो मैं कार से उसके पीछे आया। कार में बैठते ही महिला ने मुझसे पूछा कि शादी क्यों कर रहे हो? इसके बाद मेरी उससे हॉट-टॉक हुई। गुस्से में मैंने उसके गले में पंच मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।मर्डर करने के बाद शव को कार पीछे सीट के बीच लिटा दिया। इसके बाद कार लेकर डीएम कंपाउंड में पहुंचा। वहां पर कार खड़ी कर दी। फावड़े से 5 फीट का गड्ढा खोदा। शव दफना दिया। कार को बहन के घर पर खड़ा कर दिया। उसी दिन रात में भांजे से घंटाघर पर कपड़े मंगवाए और महोबा में रिश्तेदार के घर पर छुपा रहा। फिर पंजाब चला गया था।
डीएम आवास परिसर में शव दफनाने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने देर रात को शव की खुदाई का प्लान तैयार किया।पुलिस शनिवार रात साढ़े 10 बजे टीम के साथ आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। एकता के पति राहुल गुप्ता और उनके भाई हिमांशु गुप्ता को बुलाया गया।तीन घंटे की खुदाई के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने महिला का कंकाल बरामद किया। उसके ट्रैक शूट में बने कंपनी के लोगो से शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बरामद कंकाल को एक पॉलीथिन की गठरी में बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जहां पर शव दफनाया गया वहा पुलिस 24 घंटे मौजूद रहती थी
पुलिस के मुताबिक- जहां पर शव दफनाया गया था, उस दीवार के ठीक पीछे डीएम गेट पर पुलिस 24 घंटे मौजूद रहती है। डीएम आवास के साथ ही अन्य प्रशासनिक अफसरों के आवास और जज कंपाउंड हैं।यहां अफसर बैडमिंटन खेलने अफसर आते हैं। आरोपी कुछ अफसरों को जिम ट्रेनिंग देता था। इस वजह से डीएम कंपाउंड में लगातार आता-जाता था। जांच में यह भी सामने आया है कि उसका यहीं पर कमरा भी था। 8-10 घंटे यहीं बीताता था।
@indiannewsmpcg
Indian news
7415984153