Indian News : टमाटर के पौधे के जरिए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज करा लिया ह। जी हाँ अब आप कहेंगे की भला ये कैसे हो सकता है दरअसल, इस किसान ने एक पौधे में सबसे ज्यादा टमाटर उगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
डगलस स्मिथ ने टमाटर के सिर्फ एक स्टेम से सबसे ज्यादा टमाटर उगाने का रिकॉर्ड (record ) तोड़ डाला। इससे पहले पिछले साल तक यह रिकॉर्ड 488 टमाटर का था। इसके बाद डगलस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में सोचा था और अब इस कारनामे को कर दिखाया है। उन्होंने पिछले साल ही 488 टमाटर (tomato ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और एक पौधे से 839 टमाटर (tomato ) भी उगा दिए थे। हालांकि अब उन्होंने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और एक पौधे से 1269 टमाटर उगाकर दुनिया को हैरान कर दिया।
सिर्फ एक पौधे में उगा डीए 1269 टमाटर
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस किसान ने सिर्फ एक पौधे में इतने टमाटर उगा दिए, जिसको गिनते-गिनते आपकी हालत खराब हो जाएगी. इस किसान ने सिर्फ एक पौधे में 1269 टमाटर उगा दिए. इस कारण किसान और पौधे का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड(record ) वेबसाइट की खबर के अनुसार, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) शहर के किसान डगलस स्मिथ (Douglas Smith) ने इस अनोखे कारनामे के जरिए अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।